रूस के तातारस्तान गणराज्य के ज़ेनेनडोलस्क शहर के अस्पताल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग झुलस गये है। क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ज़ेनेनडोलस्क में अस्पताल के कार्डीओवैस्क्यलर इकाई में आग लग गई थी। जिसे क्षेत्रीय आपातकालीन सेवाओं ने बुझा दिया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो झुलस गये है। बाद में मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि चार लोग अस्पताल में भर्ती है। दो लोग जले है और दो लोगों जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड की चपेट में आए है।
प्रवक्ता ने कहा कि कार्बन मोनोऑक्साइड की चपेट में आए दो में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है।