रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोले पात्रुशेव यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। दो दिन की भारत यात्रा के दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर से भी मिलने की संभावना है।
पात्रुशेव राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। मोदी और रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के बीच गत 24 अगस्त को टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद अफगानिस्तान पर इस भारत-रूस अंतरसरकारी परामर्श का आयोजन किया गया है। दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान कहा था कि सामरिक साझेदारों के रूप में उनके लिए मिलकर काम करना जरूरी है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अफगानिस्तान पर संपर्क में रहने का निर्देश दिया था। एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि भारत यात्रा के दौरान पात्रुशेव के मोदी और जयशंकर से भी मिलने की संभावना है।