कच्चे तेल में तेजी और बैंकों द्वारा डॉलर ही खरीद से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को 12 पैसे टूटकर 75.48 रुपये प्रति डॉलर रह गया।
भारतीय मुद्रा में तीन दिन बाद गिरावट देखी गयी है। इससे पहले तीन दिन में यह 40 पैसे मजबूत हुई थी। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 18 पैसे की बढ़त में 75.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के दम पर रुपये की शुरुआत अच्छी रही। यह 32 पैसे की मजबूती के साथ 75.04 रुपये प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन इसके बाद इसका ग्राफ नीचे की ओर उतरने लगा।
कारोबारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक ने बैंकों के माध्यम से डॉलर की खरीद की। साथ ही कच्चे तेल के ब्रेंट क्रूड वायदा के 40 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँचने से भी रुपये पर दबाव रहा। एक समय रुपया 75.52 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 12 पैसे नीचे 75.48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।