घरेलू शेयर बाजार की मजबूती के दम पर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को सात पैसे की मजबूती के साथ 73.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस भारतीय मुद्रा 20 पैसे लुढ़ककर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये पर आज आरंभ में दबाव रहा। यह सात पैसे की गिरावट में 73.38 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 73.45 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक मजबूत होने और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में एक प्रतिशत की तेजी से रुपये पर दबाव रहा।
घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी से रुपये ने वापसी की और कारोबार की समाप्ति पर 73.24 रुपये तक मजबूत होकर इसी स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में डेढ़ प्रतिशत के करीब तेजी रहने से रुपये में तेजी दर्ज की गई।