बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी डॉलर की बिकवाल बढ़ाए जाने से उसके समक्ष रुपये की विनिमय दर शुक्रवार को सात पैंसे मजबूत हो कर प्रति डॉलर 74.34 रुपए पर पहुंच गयी। विदेशी मुद्रा के डीलरों ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी दिवस के अंत में डालर की दर दर 74.42 रुपये थी। डीलरों के अनुसार दिन के शुरुआती सत्र में शेयर बाजारों में तेजी और अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर से रुपये में यह तेजी आई। कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर 74.30 से 74.35 रुपये के दायरे में रहा।