घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को 19 पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 72.80 रुपये का बिका।
पिछले कारोबारी दिवस भारतीय मुद्रा 72.99 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
रुपये में आज शुरू से तेजी रही। यह 14 पैसे चढ़कर 72.85 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दिन भर यह 72.88 रुपये प्रति डॉलर और 72.74 रुपये प्रति डॉलर के सीमित दायरे में रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह 72.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब आधा फीसदी की तेजी में बंद हुये। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आधा फीसदी की गिरावट से भी रुपये को बल मिला।