उत्तर प्रदेश में गोण्डा के तरबगंज क्षेत्र में हुये चर्चित सुनील हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के सगे मामा को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने यहां बताया कि तरबगंज क्षेत्र के सिंगहा भोज गांव के रहने वाले सुनील पाण्डेय की उसके मामा संतोष चौबे ने पारिवारिक विवाद के कारण गत 18 अक्टूबर को सिन्गहाचंदा चौराहे के पास सूनसान जगह पर बुलाकर हॉकी व चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपी मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी संतोष को धनौली के पास से गिरफ्तार कर चाक़ू, हॉकी व मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।