दक्षिण भारतीय अभिनेत्री राशि खन्ना थ्रिलर सीरीज फिल्म में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के साथ काम करती नजर आयेंगी।
राशी खन्ना निर्देशक राज और डीके की थ्रिलर सीरिज़ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में उनके साथ शाहिद कपूर और विजय सेतुपति नज़र आयेंगे। राशी खन्ना अब इस सीरिज़ के दूसरे शेड्यूल के लिए गोवा पहुंच चुकी हैं।
सीरीज़ के पहले शेड्यूल के दौरान राशी और इससे जुड़ी कास्ट काफी एंजॉय करते हुए नजर आए , सेट से जुड़े बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को काफी एंटरटेन भी किया। गोवा शूटिंग के बारे में राशी का मानना है कि, “इस तरह की सीरीज़ के लिए शूटिंग करना मेरे लिए बहुत ही आनंददायक रहा है। मैं इस बात से उत्साहित हूं कि दूसरा शेड्यूल भी रोमांच से भरपूर होगा।
राज एंड डीके के निर्देशित किए जाने का अनुभव शानदार है और शाहिद और विजय जैसे सितारों के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं दूसरे शेड्यूल की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं।” खन्ना 2021 में आने वाले अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में तुगलक दरबार, अरनमनई 3, मेथवी, ब्रह्मम और थैंक यू का नाम शामिल है।