बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म भीष्म के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड में चर्चा है कि करण जौहर तेलगु में बनी सुपरहिट फिल्म भीष्म का रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वह इस फिल्म के रीमेक के राइटस खरीदने में लगे हुए हैं। कहा जा रहा है कि ‘भीष्म’ के निर्देशक विंकी चाहते हैं कि इस फिल्म का हिंदी रीमेक रणबीर करें और करण ने इस सिलसिले में रणबीर से बात भी की है। संभवत: करण के कहने पर रणबीर यह फिल्म कर सकते हैं।
रणबीर की अंतिम फिल्म संजू वर्ष 2018 में प्रदर्शित हुयी थी।रणबीर इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र का काफी काम खत्म हो गया है और रणबीर अब नई फिल्में करना चाहते हैं। यश राज के लिए वे शमशेरा वे पहले ही साइन कर चुके हैं।