झारखंड की रामगढ़ जिला पुलिस ने आठ दिन पूर्व हुए चर्चित गोलीकांड का उद्भेदन कर संलिप्त हथियार सप्लायर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रकाशचंद्र महतो ने बुधवार को यहां बताया कि भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर निवासी राकेश उर्फ कल्लू ने 26 मई की रात मतकमा चौक के पास रेलवे ट्रैक पर उसके पैर में गोली मारे जाने के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में काफी छानबीन के बाद पुलिस ने सुंदरनगर के रहने वाले फिरोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
श्री महतो ने कहा कि पूछताछ के क्रम में फिरोज ने बताया कि राकेश उर्फ कल्लू हथियार की सप्लाई का काम भी करता है। उसने लॉकडाउन के दौरान पैसे के लिए एक देसी कट्टा की सप्लाई का जिम्मा लिया था। वह स्वयं कल्लू से हथियार लेने आया था। इसी दौरान ट्रिगर दब गया और गोली कल्लू के जांघ में लग गई। इसके बाद पुलिस ने फिरोज और राकेश दोनों को गिरफ्तार जेल भेज दिया।