मुलायम सिंह यादव से रमेश कुमार तक... रेप पर नेताओं के ऐसे-ऐसे बयान कि शर्म से आंखें झुक जाएं

17-12-2021 16:31:44
By : Ravinder Kumar

महिलाओं और खासकर रेप पर विवादित बयानों की फेहरिस्त लंबी है। चाहे फिर वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का लड़के से गलती हो जाती है वाला बयान हो या फिर एलजेडी नेता शरद यादव के वोट की इज्जत की बेटी की इज्जत से बड़ा बताना। 

कर्नाटक कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार के महिलाओं पर दिए शर्मनाक बयान पर बवाल

विधायक रमेश कुमार ने स्पीकर से कहा कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे करो

जब रमेश कुमार यह बोल रहे थे तब स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े भी कार्रवाई के बजाय हंसते नजर आए

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस विधायक रमेश कुमार के महिलाओं पर दिए शर्मनाक बयान पर बवाल जारी है। रमेश कुमार ने सदन में चर्चा के दौरान स्पीकर से कहा कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे करो। इससे भी ज्यादा शर्म की बात यह है कि जब रमेश कुमार यह बोल रहे थे तब स्पीकर भी कार्रवाई के बजाय हंसते नजर आए। महिलाओं और खासकर रेप पर विवादित बयानों की फेहरिस्त लंबी है। चाहे फिर वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का लड़के से गलती हो जाती है वाला बयान हो या फिर एलजेडी नेता शरद यादव के वोट की इज्जत की बेटी की इज्जत से बड़ा बताना। 

कांग्रेस विधायक का बयान

सबसे पहले पढ़िए कि कांग्रेस विधायक ने कर्नाटक विधानसभा में जो कहा। 17 दिसंबर को विधानसभा में रमेश कुमार ने बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि एक कहावत है कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बिल्कुल उसी स्थिति में थे। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने इस बयान पर पर कोई एक्शन लेने की बजाय हंस दिया।

कागेरी ने हंसते हुए कहा, 'मैं उस स्थिति में हूं जहां मुझे मजा लेना है और हां, हां करना है। ठीक है। मुझे तो यही महसूस होता है। मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलानी चाहिए। मुझे सबसे कहना चाहिए कि आप अपनी बात जारी रखें।' उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत केवल इतनी है कि सदन का कामकाज नहीं हो रहा है। पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'देखिए, एक कहावत है- 'जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो। आप एकदम इसी हालत में हैं।' कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने इस पर कार्रवाई करने की बजाय इस पर हंस दिया।

रेप पर बिगड़े थे मुलायम के बोल

भारतीय राजनीति के नेता इससे पहले भी महिलाओं पर अपने बयान से शर्मसार हो चुके हैं। जब-जब रेप या महिलाओं पर टिप्पणियों का मुद्दा होगा तो सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम सबसे पहले आएगा। मुलायम ने रेप के आरोपियों के बचाव में एक बार यहां तक बोल दिया, 'लड़के हैं, कभी-कभी लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। कभी-कभी फंसाने के लिए भी लड़कों पर ऐसे आरोप लगा दिए जाते हैं।'

रेप पर शरद यादव की शर्मनाक टिप्पणी

मुलायम की तरह बिहार की राजनीति का बड़ा चेहरा और वर्तमान में एलजेडी नेता शरद यादव भी अपने बयानों से चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था, 'वोट की इज्जत आपकी बेटी की इज्जत से ज्यादा बड़ी होती है। अगर बेटी की इज्जत गई तो सिर्फ गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी लेकिन अगर वोट एक बार बिक गया तो देश और सूबे की इज्जत चली जाएगी।'

'बलात्कार जैसी कोई चीज नहीं'

समाजवादी पार्टी के नेता तोता राम यादव ने बयान दिया था, 'बलात्कार जैसी कोई चीज नहीं होती है, ये लड़का और लड़की दोनों की आपसी सहमति से होता है।' 

'लड़कियों की स्कर्ट छोटी होती जा रही'

टीएमसी नेता चिरंजीत चक्रवर्ती भी रेप को लेकर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था, 'रेप के लिए कुछ हद तक लड़कियां भी जिम्मेदार हैं। उनकी स्कर्ट दिन पर दिन छोटी होती जा रही है।' 

महिला रिपोर्टर के सामने यह बोल गए थे बीजेपी नेता

कर्नाटक के मंत्री और बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने एक बार महिला रिपोर्टर के सामने ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। ईश्वरप्पा ने एक सवाल के जवाब में कहा था, अगर कोई आपको खींचकर ले जाए और आपका रेप कर दे तो विपक्ष उसमें क्या कर सकता है? जब 6 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया, हमने विधानमंडल में इसकी आलोचना की। हमने हर तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, जो हम कर सकते थे। लेकिन, आप लोगों ने मेरी भाषा पर आपत्ति जताई।' 

ईश्वरप्पा ने इस बयान से पहले भी एक बयान दिया था कि सीएम सिद्धारमैया और गृहमंत्री जे जॉर्ज रेप विक्टिम्स की भावनाएं तभी समझेंगे, जब उनकी बेटियों के साथ दुष्कर्म होगा। ईश्वरप्पा का यह बयान तब आया था जब राज्य में बीजेपी विपक्ष में थी। 


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play