महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज मुबई में हुई पार्टी की एक मीडिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस कर ये घोषणा की है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. इससे पहले ये खबर आ रही थी कि राज ठाकरे की मनसे कांग्रेस और एनसीसी के साथ गठबन्धन कर सकती है.
ज्ञात हो कि अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने इन विधानसभा चुनावें के लिए अपने तकरीबन 100 प्रत्याशियों की घोषणा की है. महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी और शरद पवार की एनसीसी एक साथ चुनाव लड़ने वाली है. दोनो पार्टियों के बीच 125-125 सीटों का बटवारा भी हो चुका है.
इन चुनावों में प्रत्याशियों के नामाकंन की अन्तिम तिथि 4 अक्टूाबर है. ऐसी खबरे आ रही कि मनसे तकरीबन 100 सीटों पर अपने उम्मींदवार उतार सकती है. मनसे ने 2014 में हुए विधानसभा में भी अपने तकरीबन 200 उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इस पार्टी का प्रर्दशन बेहद खराब रहा है. इन चुनावों में उनका केवल एक प्रत्याशी ही जीतने में कामयाब हो पाया था.