कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार की थकान मिटाने के लिये आज यहां पहुंचे ।
उनके अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के नवनिर्मित घर छराबड़ा में आराम फरमाने की संभावना है। पुलिस ने आज यहां बताया कि श्री गांधी चंडीगढ़ से फ्लाइट के बाद वाया रोड शिमला पहुंचे हैं। वह दोपहर सड़क मार्ग से यहां पहुंचे और देवदार के घने जंगलों के बीच बने नवनिर्मित बंगलो छरावड़ा में ठहरे हैं।
हिमाचल कांग्रेस के अतिरिक्त सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने बताया कि राहुल गांधी का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है।
उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य इकाई को राहुल गांधी की शिमला यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्हें सुरक्षा एजेंसियों से पता चला कि श्री गांधी आज शिमला पहुंचे।
समझा जा रहा है कि राहुल गांधी के बिहार में चुनाव प्रचार अभियान की थकान को दूर करने और आराम फरमाने के लिए देवभूमि में आए है।