कप्तान अजिंक्या रहाणे (112) के शानदार शतक और ऑलराउंडर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (57) रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में 326 रन बनाए और 131 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
भारत ने तीसरे दिन पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पारी 115.1 ओवर में 326 रन पर ऑल-आउट हो गयी। दूसरे दिन एक छोर से मोर्चा संभालने वाले रहाणे तीसरे दिन का खेल शुरु होने कुछ देर बाद ही रन आउट होकर अपना विकेट गँवा बैठे। रहाणे ने 223 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 112 रन बनाए। रहाणे के करियर का 12वां और कप्तान के रूप में पहला शतक है। रहाणे और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 121 रन की बड़ी साझेदारी हुई।
रहाणे के आउट होने के बाद जडेजा ने मोर्चा संभाला और अपनी पारी को गति देते हुए अपने करियर का 15वां अर्धशतक जड़ा। अर्धशतक लगाने के बाद वह भी ज्यादा देर अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और मिशेल स्टार्क की गेंद पर पैट कमिंस को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। जडेजा ने 159 गेंदों में 57 रन की पारी में तीन चौके लगाए।
भारत की पहली पारी में युवा ओपनर शुभमन गिल ने 45, चेतेश्वर पुजारा ने 17, हनुमा विहारी ने 21 और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 29 रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से लियोन ने 27.1 ओवर में 72 रन देकर तीन विकेट, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 26 ओवर में 78 रन देकर तीन विकेट, कमिंस ने 27 ओवर में 80 रन देकर दो विकेट और हेजलवुड ने 23 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया।