जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टार फिल्म 'आरआरआर' का गाना 'शोले' रिलीज हो गया है।
एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' का गाना 'शोले' रिलीज हो गया है। यह गाना देशभक्ति के रस में डूबा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस गाने में ढ़ोल नगाड़ों के ताल पर झूमते जूनियर एनटीआर और राम चरण को आलिया भट्ट खूब टक्कर दे रही हैं। इस गाना के लिरिक्स रिया मुखर्जी के हैं, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम. करीम हैं।
गौरतलब है कि फिल्म 'आरआरआर' दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है जो इमेजनरी स्टोरी है। फिल्म में ये दोनों क्रांतिकारी ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी 25 मार्च को रिलीज होगी।