रेलवे में नौकरी करने के लिए
तैयारी कर रहें छात्रों के लिए रेलवे ने एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के तहत एनटीपीसी
की पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इससे पहले जो जानकारी
आ रही थी उसके अनुसार ये परीक्षा जून से सिंतबर के बीच आयोजित होने वाली थी.
आपको बताते चले कि RRB
NTPC के 35
हजार
से ज्यादा पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30
हजार
885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इन सभी उम्मीदवारों को
परीक्षा की तारीख का इंतजार है. रेलवे ने एनटीपीसी की
परीक्षा (RRB NTPC Exam) को लेकर बेहद जरूरी नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के
मुताबिक एनटीपीसी की पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (RRB
NTPC CBT 1) स्थगित
कर दी गई है. रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट्स पर जारी नोटिफिकेशन में लिखा है,
''रोजगार
सूचना में ये दिया गया था कि पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा जून से सितंबर
के बीच आयोजित की जाएगी.