रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने कोरोना वायरस से निपटने और यूक्रेन संघर्ष को लेकर बुधवार को फोन पर चर्चा की।
बयान में कहा, “विश्व स्वास्थ्य संगठन की सक्रिय भागीदारी के साथ इस दिशा में अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के निकट समन्वय के महत्व पर जोर दिया गया।”
रूस, यूक्रेन, जर्मनी और फ्रांस के नेताओं के बीच नॉरमैंडी प्रारूप में अपनाए गए मिन्स्क समझौतों और निर्णयों को लगातार लागू करने की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री पुतिन और सुश्री मर्केल ने यूक्रेनी संघर्ष समझौते की विस्तार से समस्याओं की जांच की।
बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं ने कीव और हाल ही में लुहानस्क और डोनस्क के गैर-सरकारी-नियंत्रित क्षेत्रों के बीच कैदियों के आदान-प्रदान का सकारात्मक मूल्यांकन किया।