पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी है। सरकार ने 21 से लेकर 26 रुपये प्रति लीटर तक दाम बढ़ा दिए हैं।
सरकार के वित्त विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में उछाल के कारण उपभोक्ताओं पर यह बोझ डाला गया है।
पेट्रोल का दाम 25.58 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है। अब पेट्रोल 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पहले यह 74.52 रुपए प्रति लीटर था। पेट्रोल के दाम में 25.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
डीजल की कीमत 21.31 रुपये बढ़ोतरी से मौजूदा 80.15 रुपये से 101.46 रुपये की गई है।
मिट्टी का तेल 23.50 रुपए बढ़ोतरी से 35.56 रुपये से 59.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
हल्का डीजल अब 55.98 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इसमें 38.14 रुपये पर 17.84 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये गए हैं।
नये दाम 26 जून से ही प्रभावी हो गए हैं।
ईंधन के दामों में बढ़ोतरी अचानक की गई है। मई में दामों में संशोधन के समय इसे 30 जून तक के लिए प्रभावी बताया गया था।
सरकार आमतौर पर माह के आखिरी दिन कीमतों के वृद्धि करती है और यह रात बारह बजे के बाद लागू होते थे। इस बार अचानक बढ़ोतरी के साथ ही तुरन्त प्रभाव से लागू भी कर दिया गया।
पिछले माह पाकिस्तान में ईंधन के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई मंदी के चलते डीजल को छोड़कर घटाये गए थे।