दक्षिण चीन के गुआंगशी झुआंग क्षेत्र में सोमवार दोपहर 132 यात्रियों को लेकर जा रहा एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अधिकारियों ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुनमिंग से गुआंगझोउ के लिए चलने वाली चीनी ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 वुझोउ शहर के टेंगक्सियन प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और फिर उसमें आग लग गई।
चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने बताया कि 132 लोगों में 123 यात्री और 9 चालक दल के सदस्य हैं। दुर्घटना में हालांकि अभी किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।