पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार चौथे दिन स्थिर

11-01-2021 12:01:14
By : Sanjeev Singh


तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई घटबढ़ नहीं की।

7 जनवरी को देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल के दाम 4 अक्टूबर 2018 के बाद रिकार्ड स्तर पर रहे थे। 7 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकार्ड 84.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को राजधानी में पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर रहे थे।

7 जनवरी को डीजल की कीमत में 26 से 29 पैसे तक और पेट्रोल के दाम 21 पैसे से 24 पैसे की तेजी आई थी।

इससे पहले 6 जनवरी को दोनों ईंधनों की कीमतों में 29 दिन की स्थिरता के बाद तेजी आई थी। 6 और 7 जनवरी को दो दिनों में पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 49 और 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे...

पेट्रोल - डीजल,

दिल्ली 84.20 - 74.38,

मुंबई 90.83 - 81.07,

चेन्नई 86.96 - 79.72,

कोलकाता 85.68 - 77.97


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play