सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज दिल्ली में डीजल 16 पैसे और पेट्रोल 06 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 81.59 रुपये जबकि डीजल 71.41 रुपये प्रति लीटर हो गये। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में पेट्रोल 83.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.98 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.88 रुपये प्रति लीटर रही। पिछले पांच दिनों में डीजल 95 और पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
आईओसीएल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।
(कीमत रुपये प्रति लीटर में....
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 71.41 81.59
मुंबई 77.90 88.29
कोलकाता 74.98 83.15
चेन्नई 76.88 84.64