अन्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में अचानक हुई वृद्धि की वजह भारत में भी पिछले कुछ दिनों से तेल के दाम बढ़ते जा रहे थे. तेल के दामों में अचानक हुई इस वृद्धि का सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ा. उन्हे पेट्रोल खरीदने के लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ेे. अब जबकि अन्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ सुधार हुआ है तो भारत में पिछले दो दिनों से पट्रोल और डीजल के दाम कुछ कम हुए है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों में पेट्रोल के दामों
में 28 पैसों की कमी आई है वहीं पेट्रोल के दाम भी 14 पैसे कम हुए है. इस वक्त दिल्ली
में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.33 है वही डीजल की कीमत 67.35 प्रति लीटर है. पेट्रोल
के दामों में आई इस कमी के बाद अब आम उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए
अपनी जेब कुछ कम ढीली करनी पड़ेगी.
आपको बताते चले कि 14 सिंतबर को सऊदी अरब की बड़ी तेल कम्पनी अरामको में ड्रोन से हमला हुआ था जिसकी वजह से वहा आग लग गई थी. इस हादसे के बाद अन्तराष्ट्रीय बाजार में तेल का भाव 71.95 प्रति बैरल पहुच गया था. अब जबकि इसमे लगभग 14 डॉलर की कमी आई तो अब भारत में पेट्रोल के दाम नीचे जाते हुए दिखाई दे रहें हैं.