बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवर्ती तूफान यास से निपटने के लिए उड़ीसा के पारादीप और पश्चिम बंगाल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।
पत्तन और पोत परिवहन मंत्रालय ने पारादीप बंदरगाह के अध्यक्ष विनीत कुमार के हवाले से कहा है कि यास चक्रवाती तूफान में भारी बारिश होने और तेज हवा चलने की आशंका जताई जा रही है जिसे देखते हुए प्रशासन ने स्थितियों से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
उन्होंने कहा कि पारादीप के आसपास निचले इलाकों से दो हजार से ज्यादा लोगों को अस्थाई चक्रवर्ती शेल्टर में रखा जा रहा है और सामाजिक दूरी के पालन के साथ उनके लिए राशन, तैयार भोजन, पीने का पानी, मास्क और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है।
पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के अधिकारियों ने बताया की चक्रवात यास से जन जीवन को बचाने तथा संपत्ति की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में दिशानिर्देश का पालन किया जा रहा है और किसी को भी समुद्र में जाने की इजाजत नहीं है।
उन्होंने बताया कि जहाजों को पर्याप्त सुरक्षा के साथ डॉक में ही खड़ा किया जा रहा है।