पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लघंन करते हुए गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और कठुआ जिले में सुंदरबनी तथा हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा के नजदीक गोलीबारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार शाम राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। सूत्रों के मुताबिक प्राप्त रिपोर्ट में इस गोलीबारी में सेना के जवान के शहीद होने की सूचना है। सेना ने हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी है।