दोस्तों आजकल PUBG युवाओं के बीच एक बहुत ही शानदार मल्टीप्लेयर गेम है.
जिसके सभी लोग दीवाने हैं.
इस गेम के यूजर की संख्या बहुत ही कम समय में बढ़ गई है.
यह गेम एंड्राइड और PC वर्जन दोनों में उपलब्ध है.
सबसे पहले यह गेम कंप्यूटर के लिए ही लांच हुआ था लेकिन बाद में इसका एंड्राइड वर्जन आने के बाद इसके यूजर की संख्यां बढ़ गई.
ऐसे में हर किसी के मोबाइल फ़ोन में यह गेम होना अब नार्मल बात है.
लेकिन कुछ यूजर ऐसे है जो इसका PC वर्जन भी खेलना तो चाहते है लेकिन सही कंप्यूटर ना होने की वजह से वह PUBG का PC वर्जन नही खेल पाते. इस स्थिति में उन्हें जरूरत होती है एक अच्छे गेमिंग लैपटॉप की.
आज हम 5 ऐसे लैपटॉप की बात करेंगे जो PUBG गेम के लिए एकदम बेस्ट है.
PUBG के लिए आप i3 कंप्यूटरों का उपयोग तो कर सकते है पर आपको इसके लिए कंप्यूटर में कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी जिसके बाद यह गेम आपके PC में रन हो पाएगा. लेकिन सेटिंग्स करने के बाद भी यह गेम रुक-रुक कर चलेगा जिसमे खेलकर आपको बिलकुल मजा नही आएगा.
अगर आपको बिना किसी लैग के यह गेम चलानी है तो इस गेम की कुछ मिनिमम रिक्वायरमेंट कम्पनी द्वारा तय की गई है.
Web Title: PUBG Laptop Under 50000
Feature Image: PUBG Game (Pic: pubgpcdownloadfree.com)