भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्दर मोदी इस वक्तस अपने अमेरिका दौरे पर गये हुए है. वो 28 सितंबर को वापस भारत लौटेंगे. वापस अपने मुल्कम लौटने पर पीएम मोदी का जोरजार स्वाकगत होगा. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारिया करना शुरू कर दी हैं.
ज्ञात हो कि 27 सिंतबर को पीएम का संयूक्ता राष्ट्रन महासभा में संबोधन है. इसके बाद वो भारत की राजधानी दिल्लीए लौट आयेंगे. उनकी भारत वापसी के इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट के पास भारी संख्याप में पहुंचेगे और पीएम मोदी का स्वापगत करेंगे.
28 सिंतबर को प्रधानमंत्री जब दिल्ली पहुंचेंगे तो पालम एयरपोर्ट पर सड़क के ओर दोनों ओर भाजपा कार्यकर्ता होंगे जो प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी और अन्य बड़े नेता वहां मौजूद रह सकते हैं.