दिल्ली में एक चौथाई बजट शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित

09-03-2021 18:03:09
By : Sanjeev Singh


दिल्ली सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 69000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया और अगले चरण में अपने सभी केन्द्रों पर सभी के लिए मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘देशभक्ति के विषय’ पर विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 1293 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं और 50 करोड़ रुपये आम आदमी निशुल्क कोविड वैक्सीन योजना के लिए निर्धारित किये गये हैं। श्री सिसोदिया वित्त विभाग का कार्यभार संभाल रहे हैं।

उन्होंने आगामी चरणों में सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 का मुफ्त टीका लगवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आप सरकार चाहती है वर्ष 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के बराबर हो जाए।

सिसोदिया ने कहा कि इस वर्ष दिल्ली सरकार स्कूलों में देश भक्ति के पाठ्यक्रम शुरू करेगी। दिल्ली में पहला सैनिक स्कूल भी खोला जायेगा। दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल भी शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुल बजट का एक चौथाई 16377 करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र के लिए और 9934 करोड़ रुपये स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित किये गये हैं।

दिल्ली में 500 फ्लैग मास्ट के लिए 45 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। अगले दो वित्त वर्षों में सभी अनधिकृत कालोनियों में जलापूर्ति की सुविधा सुनिश्चित करा दी जायेगी। उन्होंने घोषणा की दिल्ली में विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जायेंगे।

सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार ने योग को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली की कॉलोनियों में योग प्रशिक्षक की नियुक्त के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। दिल्ली सरकार ने कला,संस्कृति और पर्यटन सेक्टर के लिए 521 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे उपराज्यपाल अनिल बैजल के संबोधन के साथ हुई थी। इसके बाद सिसोदिया ने वर्ष 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play