इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत में बेलावन बंदरगाह पर जग लीला तेल टैंकर पर आग लगने से चालक दल के कम से कम सात सदस्यों की मौत हो गयी जबकि 22 अन्य घायल हो गये।
स्थानीय अधिकारियों का हवाले से मीडिया ने मंगलवार को सूचना दी।
जकार्ता पोस्ट अखबार के अनुसार यह घटना सोमवार तड़के हुई। राहत कार्यों में लगे एक बचाव दल ने मंगलवार को जहाज के विभिन्न हिस्सों में लाशे बरामद हुईं। बचाव दल हालांकि, बरामद किए गये लोगों में से केवल एक की पहचान करने में कामयाब रही।
समाचार पत्र के मुताबिक आग लगने के कारण पीड़ित जहाज के अंदर फंस गये थे। तलाश अभियान जारी है इसलिये हताहतों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।
पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।