मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पशु चिकित्सा क्षेत्र के एक अधिकारी को कोरोना से बचाव के लेकर किए जा रहे कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने एच के बंझारी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पशुपालन उपकेन्द्र पैमत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री बंझारी का मुख्यालय कार्यालय पशु चिकित्सालय बेगमगंज निर्धारित किया गया है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एच के बंझारी की ड्यूटी आइसोलेशन सेंटर शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास रायसेन में लगाई गई थी। लेकिन वह अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए तथा नियत मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इसके बाद उनके खिलाफ निलंबन की यह कार्रवाई की गयी है।