गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने पंचमहाल जिले में जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत लेने वाले एक अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आज बताया कि ऐसी सूचनायें मिल रही थीं कि जांबुघोड़ा तालुका के मामलतदार कार्यालय में अधिकारी और कर्मी आय और जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए तय शुल्क के अलावा एक सौ से लेकर पांच सौ तक की रिश्वत ले रहे हैं।
एसीबी ने एक व्यक्ति को जाति प्रमाण पत्र दिलाने के नाम पर जाल बिछाकर कल मामलतदार कार्यालय में उप मामलतदार एन एन राठवा को दो सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।