ओएनजीसी का एकल लाभ 772 फीसदी उछला

14-08-2021 17:10:39
By : Sanjeev Singh


तेल एवं प्राकृतिक उत्खन्न क्षेत्र की सरकारी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4335 करोड़ रुपये का एकल लाभ कमाया है तो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 497 करोड़ रुपये की तुलना में 772.2 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने कल देर रात जारी निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा जोखा में कहा कि अप्रैल जून की इस तिमाही में उसका कुल एकल कारोबार 23022 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 13011 करोड़ रुपये की तुलना में 76.9 फीसदी अधिक है।

ओएनजीसी ने कहा कि जून 2021 में समाप्त इस तिमाही में उसका सकल लाभ 6847 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में अर्जित 1085 करोड़ रुपये की तुलना में 531.10 प्रतिशत अधिक है। इस तिमाही में कंपनी का सकल राजस्व 108136 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में अर्जित 62469 करोड़ रुपये के सकल राजस्व की तुलना में 73 फीसदी अधिक है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play