राजधानी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंगलवार को हॉटस्पॉट जोन बढ़कर 87 हो गए।
डेविल एक्टेंशन के गली नंबर दो, तीन और चार तथा हर्ष विहार के एच नंबर एफ-138 और एफ-139 गली नंबर एक को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।