जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है और साथी लोगों से अपने यात्रा के बारे में जानकारी नहीं छुपाने की अपील की।
योजना, विकास एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर बारिकी से नजर रखा रहा है और वैश्विक महामारी कोविड-19 से से लड़ने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं है, इसलिए घबराये नहीं।
उन्होंने लोगों से अपनी यात्रा के बारे में जानकारी नहीं छुपायाने और इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चेन ब्रेक करने में सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक डॉ. सैयद सेहरिश असगर तथा एन.एच. एम. के मिशन निदेश भूपेंद्र कुमार भी मौजूद थे।