बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

23-03-2021 17:54:52
By : Sanjeev Singh


चुनाव आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के पांचवें चरण में 45 निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी।

बंगाल में पांचवें चरण में छह जिलों की 45 सीटों पर चुनाव होंगे। इन जिलों के नाम उत्तर परगना पार्ट-1, दार्जिलिंग, नादिया पार्ट-1, कलिमपाेंग, पूर्व बर्द्धमान पार्ट-1 और जलपाईगुडी है, जहां आगामी 17 अप्रैल को मतदान होगा। अधिसूचना के जारी हाेने से नामांकन प्रकिया शुरू हो गयी है।

बंगाल में पांचवें चरण में जिन 45 सीटों पर चुनाव होना है, उनके नाम इस प्रकार हैं।

01...धुपगुडी (सु), 02....मयनागुडी (सु) , 03... जलपाईगुडी (सु) , 04....राजगंज (सु), 05....अबराम-फलबाडी, 06....माल (सु), 07..नगरकोटा (सु), 08..कलिमपाेंग, 09..दार्जिंलिंग, 10..कुरसोंग,11..माटीगारा-नक्सलबाडी (सु), 12..सिलिगुडी, 13..फानसिदेवा (सु), 14..सांतिपुर, 15..राणाघाट उत्तर पश्चिम (सु), 16 कृष्णानगर (सु), 17..राणाघाटा उत्तर पूर्व, 18..रानाघाटा दक्षिण, 19..चाकदाहा, 20..कल्याणी (सु), 21. हरिनघाट (सु) 22..पानीहाटी, 23..कमारहाटी, 24..बारानगर, 25..दम दम, 26 राजारहाट न्यू टाउन, 27..विधाननगर, 28..राजरहाट गोपालपुर, 29..मध्यामग्राम, 30..बारासात, 31..देगंगा, 32 हरोआ, 33..मीनाखान, 34. संदेशखाली (सु), 35..बसीरहाट दक्षिण, 36..बसीरहाट उत्तर, 37. हिंगालगंज (सु) 38. खांडाघोष (सु) 39. बर्धमान दक्षिण, 40..रैना (सु), 41 जमालपुर (सु), 42..मोनटेश्वर, 43..कलना, 44..मेमारी (सु), 45..बर्धमान उत्तर (सु) है।

राज्य में पांचवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम तिथि 30 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 31 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल है, जबकि 17 अप्रैल को मतदान होगा।

राज्य विधानसभा चुनावों में सबसे लंबे दौर के चुनावों के लिए राजनीतिक दल अपनी अपनी कमर कस रहे हैं। राज्य में इस बार आठ चरणों में मतदान होगा।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और वाम मोर्चा ने कुछ नये उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जबकि भाजपा अपने लोकप्रिय चेहरों के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है। इस बीच, भाजपा ने राज्य के आगामी चुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची की घोषणा की, जिसमें अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रभारी विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष प्रमुख स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। अभिनेत्री से राजनेता लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली, बाबुल सुप्रियो, मनोज तिवारी, श्रावंती चटर्जी, पायल सरकार और हिरेन चटर्जी के अलावा मिथुन चक्रवर्ती भी भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव भाजपा और तृणमूल दोनों राज्य में एक दूसरे के लिए चुनौती बने हुए हैं।

इस दौरान भाजपा के स्टार प्रचारकों में मोदी, अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अन्य लोग आगामी चुनावों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play