केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को पद से हटाने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया कथित तौर पर भ्रामक व मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं।
जोशी ने बुधवार को सिद्धारमैया के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।जोशी ने भाजपा कोर समिति की बैठक से पहले हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे है और वह अपने पद पर बने रहेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता बेवजह भाजपा के आंतरिक मामलों में दखल देने में लगे हुए है और इस तरह के बयानों का कोई औचित्य नहीं है और न ही इसमें सच्चाई है।