रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नेतृत्व और कूटनीतिक सूझबूझ का नतीजा है कि आज दुनिया के किसी देश की हैसियत नहीं है कि वह भारत की तरफ आंख उठा कर देख सके ।
मल्हनी विधानसभा क्षेत्र कुद्दूपुर में पार्टी प्रत्याशी डा केपी सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुये सिंह ने कहा “ हम किसी भी देश पर हमला नहीं करना चाहते, लेकिन जब कोई देश हमें आंख दिखाता है तो हम उसके घर में सर्जिकल स्ट्राइक कर मारना भी जानते हैं। ऐसा हमने करके दिखा भी दिया है। हम कभी भारत माता के मस्तक को झुकने नहीं देंगे।” उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में यह साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा प्रत्याशियों को जिता कर इतिहास लिखने जा रही है। उन्होंने कहा “ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने जितनी तेजी से विकास कार्य किये हैं, उतना अन्य किसी दलों ने अब तक नहीं किया है। कुछ साल पहले तक बीमारू राज्य के तौर पर देश में पहचाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज विकास के मामले में मिसाल बन कर उभरा है।
रक्षामंत्री ने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार 2017 में बनी प्रदेश के विकास का आकार 12वें स्थान पर था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतना तेजी से विकास कार्य किया कि यूपी के विकास का आकार दूसरे स्थान पर पहुंच गया। हम दो वर्ष के भीतर सभी घरों में नल व जल देने के साथ ही सभी को पक्का मकान देने का संकल्प पूरा करेंगे। लक्ष्मी जी हाथी, साइकिल और हाथ पर नहीं बल्कि कमल पर सवार होकर आती है। सरकार की योजनाओं के रूप में वह हर घर में मकान, नल, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, महीने में दो बार राशन के रूप लक्ष्मी जी आना शुरू कर दी हैं।
सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा बदलाव किया है कि अब सरकार के योजनाओं का पूरा का पूरा पैसा लाभार्थी के खातों व हाथों में पहुंचता है। उन्होंने कोरोना के महामारी में विदेशी मुल्कों की दुर्दशा बयां करते हुए कहा कि हमने वैक्सीन बनाकर न केवल सभी का मुफ्त वैक्सीनेशन किया, बल्कि दूसरे देशों को भो निर्यात करने का काम किया। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत का सम्मान ऊँचा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान या दूसरे देशों में जो हिन्दू, सिख, ईसाई जो जिल्लत भरी जिंदगी जीते हैं, उनके लिए हमने नागरिकता कानून को बनाया। जिससे कोई भी भारत में आना चाहता है तो आ सकता है, उसे भारत की नागरिकता दी सके।
सिंह ने कहा योगी सरकार में गुन्डे माफिया जेल में है, प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया है। पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, आज भारत दुनिया के मंचो में जब कुछ बोलता है तो दुनिया सुनती है, कि भारत क्या बोल रहा है । उन्होंने भोजपुरी में बोलते हुये जनता से पूछा क्या आप लोग इससे पहले कभी इतना खाद्यान पाई थी,कि खाने के बाद बेचे भी। आज सीधे आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा आ रहा है, इसके पहले केंद्र से एक रुपया चलता था तो आपके पास पहुँचते-पहुँचते 10 पैसा पहुँचता था, ये हम नही कह रहे है, ये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने कहा था।