अन्तराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में हो रही
लगातार वृद्धि की वजह से भारत में लगातार पेट्रोल और डीजल पर पैसे बढ़ते जा रहें हैं.
भारत में कच्चे तेल का दाम लगातार बढ़ते जा रहें हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल
के मूल्यों में वृद्धि देखी जा रही है. भारत के हर इलाके में पेट्रेाल में होने वाली
इस वृद्धि का असर साफ देखा जा रहा है.
ज्ञात
हो कि पेट्रोल का भाव इस समय
नवंबर के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता,
मुंबई और चेन्नई में
पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.19 रुपये,
76.88 रुपये, 79.85 रुपये और 77.12 रुपये प्रति लीटर बने रहे. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश:
67.14 रुपये, 69.56 रुपये, 70.44 रुपये और 70.98 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
तेल कंपनियों ने बुधवार
को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था, लेकिन इससे पहले लगातार आठ दिनों तक पेट्रोल
और डीजल में महंगाई जारी रही.