भारत की नौ सदस्यीय बैडमिंटन टीम 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स में हिस्सा लेगी जिसमें चार क्वालीफाई खिलाड़ी, तीन कोच और दो फिजियो शामिल हैं।
भारतीय बैडमिंटन संघ ने इससे पहले कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के सात सदस्यों को खिलाड़ियों के साथ भेजने की पेशकश की थी लेकिन सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण बैडमिंटन टीम के साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ के पांच सदस्यों को ही जाने की अनुमति मिली है।
क्वालीफाई खिलाड़ियों के पास उनकी तैयारियों के लिए ट्रेनर्स और फिजियो की निजी टीम है लेकिन मंजूर किये गए दल में एकल कोच पार्क तेई -सांग और अगस द्वी संतोसा तथा युगल कोच मथायस बो और फिजियो एवंगलिने बद्दाम और सुमंश सिवालंका चार भारतीय खिलाड़ियों पीवी सिंधू, बी साई प्रणीत और युगल जोड़ी चिराग शेट्टी तथा सात्विकसैराज रेकीरेड्डी के साथ जाएंगे।