किड्स एंटरटेनमेंट चैनल निकलोडियन ने 11वें ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल’ में कई पुरस्कार जीते हैं।
किड्स एंटरटेनमेंट चैनल निकलोडियन ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। इस चैनल ने प्रतिष्ठित 11वें ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल’ में कई पुरस्कार अपने नाम किये। ‘पिनाकी एंड हैप्पी: द भूत बंधुज’ को ‘बेस्ट एनिमेशन’ के लिये अवॉर्ड मिला, वहीं बच्चों के फेवरेट रुद्र ने ‘रुद्र: सीक्रेट ऑफ द ब्लैक मून’ के लिये ‘बेस्ट फीचर एनिमेशन’ का अवॉर्ड जीता।
‘भूत बंधुज’ एक भूतिया कॉमेडी है जो बेहद ही कम समय में बच्चों का फेवरेट बन गया है। मैजिक कार्टून रुद्र इस कैटेगरी में अवॉर्ड पाने वाला पहला है। अपने लॉन्च के पहले हफ्ते से लेकर अब तक यह काफी हिट रहा और बच्चों ने इसे पसंद भी किया है। निकलोडियन का कल्ट शो ‘मोटू पतलू’ इस चैनल का पहला ऐसा कार्टून है जिसे 2019 में इस फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट एनिमेशन- जूरी’ का अवॉर्ड मिला था।