राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित हैं। DG NCC लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा, AVSM, PVSM के आह्वान पर NCC कैडेट अपने कर्तव्य का पालन करने के प्रति दृढ़ निश्चयी हैं। कैडेट अपना समय ट्रेनिग में व्यतीत कर रहे हैं ताकि जरूरत के समय बेहतर तरीके से राष्ट्र एवं समाज सेवा कर सकें।
37 उत्तर प्रदेश वाहिनी, गाज़ियाबाद के कैडेटों ने आज कार्यालय परिसर में आकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण टीम ने कैडेटों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय सिखाए जिसमे सोशल डिसटनसिंग, मास्क बनाने एवं पहने की विधि, साबुन से हाथ धोना, करोना संक्रमण के कारण, पहचान एवं निदान के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा ड्यूटी पर बुलाने के समय बेहतर तरीके से कैसे कार्यवाही करनी है के लिए भी तैयारी कराई।
NCC के कैडेट स्वेच्छा से, इस कठिन समय में अपने घर से बाहर निकल कर प्रशिक्षण प्राप्त करने आये हैं, जो कि साबित करता है कि NCC कैडेट के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।
इसके अलावा NCC कैडेट अपने घरों के आसपास रहने वालों को भी कोरोना महामारी से बचने की सलाह देते रहते हैं।