उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सभी लोगों को नारी गरिमा और सम्मान का संकल्प लेना चाहिए ।
नायडू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जारी एक संदेश में कहा कि हमें अपनी महान संस्कृति के अनुरूप नारी गरिमा और उसके सम्मान का संकल्प लेना चाहिए ।
नायडू ने कहा , " हमें नारियों के खिलाफ किसी भी तरह की भेदभाव का उन्मूलन करने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे उनके लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो सके और वे अपनी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर सकें." ।