राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया.नायडू ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले आज शनिवार शाम सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। संसद का सत्र 19 जुलाई सोमवार से आरंभ हो रहा है।
राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी कि इस बैठक में सदन में के सभी राजनीतिक दलों और समूहों को आमंत्रित किया गया।
सूत्रों के अनुसार यह बैठक उपराष्ट्रपति निवास पर आयोजित होगी। बैठक में शामिल होने के लिये अभी तक विभिन्न राजनीतिक दलों के 40 से अधिक नेता और केंद्रीय मंत्री सहमति दे चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा होगी ।