उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राजस्थान के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
नायडू ने मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि देश की प्रगति में प्रदेशवासियों का योगदान सराहनीय रहा है।
उन्होंने कहा, “राजस्थान के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रदेश की शौर्य परम्परा ने देश के इतिहास को समृद्ध किया है, यहां की रंग बिरंगी संस्कृति, वास्तु वैभव देश की सांस्कृतिक विरासत को गौरवशाली बनाते हैं। देश की प्रगति में प्रदेश के पुरुषार्थी नागरिकों का योगदान अभिनंदनीय रहा है। इस शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई।”