भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी मुखमीत एस. भाटिया ने बृहस्पतिवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया।
इस अवसर पर यहां ईएसआईसी के मुख्यालय में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
भाटिया झारखंड कैडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं तथा उन्हें केंद्र और राज्य स्तर के प्रशासन और संगठनों में काम करने का लंबा अनुभव है। इससे पहले वह केंद्र सरकार के वित्त मामलों के विभाग में अवर सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं। वह झारखंड सरकार में श्रम एवं रोजगार विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रधान सचिव रह चुके हैं।
भाटिया ने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में एमफिल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विभाग से एमबीए तथा हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय विकास में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। वह पंजाब विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग मेंं स्नातक हैं।