देश में पिछले 24 घंटे के दौरान को-विड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एक करोड से अधिक को-विड टीके लगाए गए हैं। यह पांचवीं बार है, जब एक दिन में एक करोड से अधिक टीके दिए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि देश में अभी तक 87.07 करोड़ को-विड के लगाए जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 1,02,22,525 टीके दिये गये हैं। इसके साथ ही अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 87,07,08,636 टीके लगायें जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि को-विड संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 18 हजार 795 नए मामले सामने आए हैं। यह कुल संक्रमित मामलों का महज 0.87 प्रतिशत है। मार्च 2020 के बाद से यह सबसे कम संक्रमण दर है। देश में 2,92,206 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वस्थ होने की दर 97.81 प्रतिशत हैं।
पिछले 24 घंटों में 26,030 रोगी स्वस्थ हुए है। अभी तक देश में 3,29,58,002 को-विड रोगी स्वस्थ हो गये हैं और 56.57 करोड़ अब तक किए गए कुल को-विड जांच की गयी हैं।