वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 31 हजार का आंकड़ा पार कर 31,908 हो गयी है। इटली में अब तक 2,25,435 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पूरे विश्व में कोरोना से अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में ही हुई हैं।
इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 145 लोगों की मौत हुई है। शनिवार की अपेक्षा रविवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है। शनिवार को कोविड-19 से 153 लोगों की मौत हुई थी।
इटली में कोरोना संक्रमण के 600 से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,25,435 हो गयी है। इन संक्रमितों में वे लोग भी शामिल हैं जिनकी इस महामारी से मौत हो चुकी है या जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इटली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2366 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। देश में अब तक कोरोना के 1,25,176 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
इटली में कोविड-19 के 10,311 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। इनमें से 762 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं। जबकि बिना लक्षणों और हल्के लक्षणों वाले 57,278 मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश में 10 मार्च से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाया गया था जिसके बाद कई प्रकार की दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है। गौरतलब है कि इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। इटली का लोम्बार्डी प्रांत इस महामारी से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित है।