वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2,577,602 लोग संक्रमित हुए हैं। जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी ने इसकी जानकारी दी।
यूनीवर्सिटी ने कहा कि इससे दुनियाभर में 179,009 लोगों की मौत हुई है। दुनियाभर में सर्वाधिक मामले अमेरिका से आये हैं जहां इससे संक्रमित लोगों की संख्या 819,175 है और अमेरिका में कोरोना से 45,343 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद स्पेन में 208,389 मामले हैं और 21,717 लोगों की मौत हुई है जबकि इटली में 183,957 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और कुल 24,648 लोगों की मौत हुई है।
फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक लाख से भी ज्यादा मामले हैं।