वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17 हजार को पार कर 17,127 हो गयी है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 135,586 हो गयी है। पूरे विश्व में कोरोना से सबसे अधिक मौत इटली में हुयी है।
इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने सोमवार को टेलीविजन पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 636 लोगों की मौत हुई है। इटली में रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।
बोरेली के मुताबिक सोमवार को इटली में कोरोना संक्रमण के 3599 नए मामले सामने आए हैं जिससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 132547 हो गयी है। इन संक्रमितों में वे लोग भी शामिल हैं जिनकी इस महामारी से मौत हो चुकी है या जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
इटली में अब तक कोरोना के 22837 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
गौरतलब है कि इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। इटली का लोम्बार्डी प्रांत इस महामारी से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित है।