ब्रिटेन में खतरनाक कोरोना वायरस 'कोविड 19' के प्रकोप से अबतक 16 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हो गयी है जिनमें से 596 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुयी है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने रविवार को पुष्टि करते हुए बताया कि ब्रिटेन में अबतक 16,060 लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 5850 नए मामलों की भी पुष्टि हुयी है जिसके बाद देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120,067 हो गयी है।
अमेरिका में कोरोना के सबसे अधिक मामले है जिसके बाद फ्रांस, स्पेन, इटली और अब ब्रिटेन में है। ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए तीन सप्ताह तक और के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय किया था।
कोरोना से संक्रमित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन धीरे-धीरे स्वास्थ्य हो रहे है। उन्हें 12 अप्रैल को गहन देखभाल इकाई से छुट्टी दे दी गयी थी। श्री बोरिस के बीमार होने की वजह से विदेश मंत्री डोमिनिक राब फिलहाल प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे है।