फ्रांस में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वाले की संख्या 15000 के पार पहुंच गई है।
फ्रांस के स्वास्थ महानिदेश जेरोम सॉलोमन ने मंगलवार को बताया कि इस वैश्विक महामारी के कारण देश में अब तक 15729 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 10129 लोगों की मृत्यु विभिन्न अस्पताल में तथा 5600 लोगों की मौत नर्सिंग होम्स में हुई है।
उन्होंने बताया कि देश में इस जानलेवा विषाणु के कारण हर रोज 762 लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि 5497 नये लोगों मेें इस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही देश में अब तक इससे प्रभावित हुए लोगों की संख्या 143,303 लाख हो गई है।